मेरे पूज्य पिता स्व० श्री लाल दस ठाकुर 'पंकज' द्वारा लिखित एवं प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह "फसिहात ओ खुराफ़ात" अर्थात् मधुर वाणी व बकवाद से उधृत: आजमाया मसीह को भी मगर बात भी हम ने की नहीं होती, मय जो हम ने पी नहीं होती | आज़माया मसीह [1] को भी मगर, दर्द में कुछ कमी नहीं होती | नाज़ उठाने को चाहिए जितनी, उम्र उतनी बड़ी नहीं होती | आप जब तक न मेहरबां होंगे, रहमत-ए-एज़दी 2 नहीं होती | यह भी है क्या कमाले सन्नाई 3 , दो की शक्ल एक सी नहीं होती | जाऊं जन्नत भी छोड़ कर तुझे, ऐसी ख्वाहिश कभी नहीं होती | खाओ पियो खूब जियो जब तक, ज़िन्दगी इसलिए नहीं होती | मय की करते हो पेशकश उस वक्त, जब हमें तिशनगी 4 नहीं होती | कोई समझाए श...
Hindi poems, poetry, Urdu ghazals, Shayeri in Hindi Devnagri script